महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह, समय पर नहीं पहुंचते कार्यालय

– कार्यालय पहुंचने का समय 10 बजे, पहुंचते है 12 बजे, शिवसेना ने कलेक्टर को दर्ज कराई शिकायत
– आंगनबाड़ी के लिए मिलने वाले दान में हुई गड़बड़ी की सुनवाई के लिए पहुंचे थे शिवसैनिक
– महिला बाल विकास कार्यालय खुद अपील अधिकारी नहीं पहुंची सुनवाई करने
देवास। महिला बाल विकास विभाग में अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। बता दे कि कुछ समय से शिकायतें मिल रही थी कि जिला महिला बाल विकास विभाग में कर्मचारी अधिकारी समय को लेकर लापरवाह हो गए, क्योंकि कुछ शिकायतकर्ता या जानकारी लेने के लिए जिला कार्यालय पहुंचे तो कहीं अधिकारी समय पर वहां मौजूद नहीं रहते। इसी मामले में मंगलवार को शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने मीडिया को बताया कि मेरे द्वारा सूचना के अधिकार अंतर्गत जिला महिला बाल विकास विभाग कार्यक्रम व प्रथम अपील अधिकारी रेलम बघेल द्वारा मुझे सुनवाई हेतु एक पत्र जिसमें 7 जनवरी को समय 11.30 बजे उपस्थित होने प्राप्त हुआ था। पत्र के माध्यम से मैं प्रात: 11.30 बजे पहुंच गया, लेकिन अधीन स्थल अधिकारी कर्मचारी ही उपस्थित नहीं मिले। लगभग विभाग में कई अधिकारी तो 12 बजे के बाद कार्यालय में आकर हस्ताक्षर रजिस्टर में साइन कर रहे थे।
जिम्मेदार अधिकारी रेलम बघेल तो कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई। उन्होंने सुनवाई हेतु तारीख तय करके समय दिया। इस पर घोर आपत्ति शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने ली। मामले में तुल पकड़ता देख अधीन स्थल कर्मचारियों ने सहायक लोक सूचना अधिकारी सौरभ भारद्वाज को चलती जनसुनवाई में से बुलवाया, जिस पर शिवसेना जिलाध्यक्ष और अधिक नाराज हो गए और संबंधित अधिकारी श्री वर्मा ने पूछ लिया कि क्या आप प्रथम अपील सुनने के अधिकारी हैं। श्री भारद्वाज ने कहा कि नहीं उनके द्वारा बताया की मैडम उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं।
जिस पर अपील आवेदक होने के नाते श्री वर्मा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए अधीन स्थल कार्यालय को एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें बताया कि मैं समय पर उपस्थित होने के बाद भी प्रथम अपील अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई, जिससे सूचना के अधिकार के पद की गरिमा का उल्लंघन हुआ है व संबंधित अपीलीय अधिकार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मैडम रेलम बघेल ने जानबूझकर इस मामले की सुनवाई में उपस्थित नहीं हुई। विभाग के कार्यालय में सुनवाई हेतु ढाई घंटे तक श्री वर्मा कार्यालय में मौजूद रहे लेकिन मैडम सुनवाई के लिए नहीं आई।
आंगनबाड़ी के उन्नयन के लिए मिले दान में सीएसआर फंड में गड़बड़ी का मामला
बता दे कि जो शिवसेना ने विभाग से जानकारी मांगी है कि वह इंडस्ट्रीज के माध्यम से सीएसआर फंड के माध्यम से आंगनबाड़ी के उन्नयन के लिए फंड जारी होता है। उसमें गड़बड़ी हुई है, जिसके दस्तावेज रिकॉर्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं होने के मामले की यह सुनवाई थी। वह उपस्थित नहीं होने के संबंध में शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। उन्हें बताया है कि जिस प्रकार से विभाग में लापरवाही हो रही है इससे आमजन को काफी नुकसान हो रहा है। अधिकारी-कर्मचारी समय के लिए पाबंद नहीं है। इसलिए मौके पर एक थम मशीन लगाकर जिम्मेदारी तय की जाए। तारीख अनुसार प्रथम अपील सुनवाई नहीं होने पर संबंधित विभाग को पत्र देकर मध्यप्रदेश राज्य मुख्य सूचना आयोग में शिकायत दर्ज कराने श्री वर्मा भोपाल जाएंगे। सूचना के अधिकार के नियमों और प्रथम अपीलीय अधिकारी रेलम बघेल ने जानबूझकर समय देकर सुनवाई नहीं की और नियमों का उल्लंघन किया उन पर कार्रवाई की मांग पर शिकायत दर्ज कराएंगे, कलेक्टर कार्यालय में शिकायत के दौरान शिवसेना शहर अध्यक्ष ठाकुर श्रावण सिंह बैस, जिला महामंत्री लखन टिपानिया व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।