ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस बडी कार्यवाही।

प्रदेश विस्तार समाचार
थाना बरोठा टीम के द्वारा ग्राम गुराडिया में ओम गुर्जर के खेत पर बने मकान पर देर रात दबिश देकर कुल 18 जुआरियों को दबौचा एवं जुआ फड से कुल क़रीब 5,00,000/- रूपये एवं 04 चार पहिया वाहन,07 दो पहिया वाहन,17 मोबाईल एवं अन्य सामग्री लगभग 01 करोड़ 10 लाख रुपये की मश्रुका जप्त की गई।
जिला पुलिस देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत अवैध जुआ/सटटे के अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना बरोठा पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुराडिया में ओम गुर्जर के खेत पर बने मकान पर अवैध रूप से जुआ संचालित हो रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक(L-R) संजय शर्मा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी बरोठा प्रदीप राय एवं थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । अवैध रूप से जुआ खेलते 18 आरोपीगणो को पकड़ा गया जिनसे कुल 5,00,000 रुपये,4 चार पहिया वाहन,7 दो पहिया वाहन,17 मोबाईल एवं अन्य सामग्री लगभग 01 करोड रुपये
की मश्रुका जप्त की गई। निम्न आरोपीगणो के विरूद्व जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर अपराध क्रं. 37/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्व किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
01.आमीन पिता अनवर कुरैशी उम्र 32 साल निवासी 1/1 नई आबादी देवास ।
02.अजय सांगते पिता सकुन सांगते उम्र 28 साल निवासी 20 नई आबादी देवास ।
03.रेहान खोखर पिता सलीम खोखर उम्र 28 साल निवासी 62 मोमन टोला देवास ।
04.इम्तियाज पिता मुस्तकीम अंसारी उम्र 32 साल निवासी जबरन कालोनी देवास ।
05.जाकिर पिता जमील कुरैशी उम्र 35 साल निवासी पठानकुंआ देवास ।
06.उस्मान शेख पिता इकबाल शेख उम्र 26 साल निवासी रविशंकर शुक्ला नगर गजरा गियर्स देवास ।
07.इमरान शेख पिता गफ्फार शेख उम्र 36 साल निवासी फौजी नगर देवास ।
08.अकबर खां पिता घीसु खां उम्र 42 साल निवासी नौशराबाद कालोनी देवास ।
09.शाहनवाज कुरैशी पिता मो.आसिफ कुरैशी उम्र 32 साल निवासी पुराना बस स्टैंड मनकामनेश्वर मंदिर
के पास देवास ।
10.शकील खां पिता इस्माईल खां उम्र 28 साल निवासी लक्ष्मीमंदिर के पास हाटपीपल्या देवास
11.सचिन मोर्य पिता दुर्गाप्रसाद मोर्य उम्र 26 साल निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग रेवाबाग देवास ।
12.परवेज खान पिता इकबाल खान उम्र 34 साल निवासी शालीनी रोड़ देवास ।
13.अयान खां पिता सलीम खां उम्र 26 साल निवासी चुडी बाखल देवास ।
14.वसीम पिता रफीक नागौरी उम्र 27 साल निवासी एबी रोड़ देवास ।
15.अब्दुल हनीफ पिता अब्दुल कुद्दुस उम्र 37 साल निवासी पठान कुंआ देवास ।
16.आशिक खां पिता कल्लु खां उम्र 32 साल निवासी पत्थर गुराडिया देवास ।
17.बबलु शाह पिता हबीब शाह उम्र 26 साल निवासी 31 बड़ा बाजार देवास ।
- अंसार पिता अश्फाक शेख उम्र 38 साल निवासी गजरा गियर्स देवास ।
उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार”के तहत यह कार्यवाही की गई है पुलिस कप्तान द्वारा उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकमानएं प्रेषित की ।