देवास

ऑपरेशन त्रिनेत्रम- ग्राम पंचायत ननासा, बैजगवाड़ा एवं नामंपुर बनी जिले की क्रमशः पाँचवी, छठी और सातवीं पूर्णतः सीसीटीवी निगरानी युक्त पंचायतें




ज़िला पुलिस के अभिप्रेरण पर ग्रामवासियों ने लगाए 74 स्थानों पर 27.5 लाख की लागत से कुल 272 सीसीटीव्ही कैमरा,ग्रामवसियों का आभार प्रकट करने स्वयं विधायक खातेगांव  आशीष शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक देवास  पुनीत गेहलोद,  एसडीएम , एडिशनल एसपी सहित पहुँचे ग्राम ननासा,बैजगवाड़ा एवं नामंपुर

संक्षिप्त विवरणः-  माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन  मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन  उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज  नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी ज़िला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम्य में ज़िला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें में “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” प्रारंभ किया गया है , जिसके अंतर्गत ज़िला पुलिस द्वारा लगातार ज़िलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज़्यादा से ज़्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं ।
इसी अनुक्रम में थाना कन्नौद,सतवास क्षेत्र स्थित ग्राम ननासा,बैजगवाड़ा एवं नामंपुर के आम जनों ने मिसाल क़ायम करते हुवे गाँव की सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस के अभिप्रेरण पर 03 गाँव ननासा,बैजगवाड़ा एवं नामंपुर के 74 चिन्हित स्थानों पर क़रीब 27.5 लाख की राशि जनसहयोग से एकत्रित कर कुल 272 नये सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए हैं । उक्त सभी 74 स्थानों का चयन से देवास पुलिस द्वारा “सुरक्षा ऑडिट” के आधार पर किया गया था जिसमे चोरी-गृहभेदन,महिला/बालिकाओं के साथ छेड़छाड़,प्रमुख त्यौहारों के दौरान जुलूस मार्ग,प्रमुख बाजार आदि समस्त आयामो को ध्यान में रखा गया था ।


ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत ननासा,बैजगवाड़ा एवं नामंपुर गाँव में स्थापित 272 सीसीटीव्ही कैमरों के इस नेटवर्क का लाइव-फीड स्थानीय स्तर पर गांव में ही प्रदान किया गया है,जिसके चलते लगातार पुलिस द्वारा गाँव में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पैनी नज़र रखा जाना संभव हो सकेगा ।
विधायक खातेगांव  आशीष शर्मा द्वारा उक्त उपलब्धि पर ग्रामवासियो को बधाई दी एवं देवास पुलिस के नवाचार की प्रशंसा भी की ।साथ ही बताया कि सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से अपराधों की रोकथाम में सीसीटीव्ही कैमरा किस प्रकार सहायक है । ज़िला पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद ने उक्त सराहनीय उपलब्धि पर ननासा,बैजगवाड़ा एवं नामंपुर के समस्त ग्रामवसियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की है तथा इस उपलब्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रहने वाले एडिशनल एसपी सौम्या जैन,एसडीओपी (पुलिस)कन्नौद  आदित्य तिवारी,थाना प्रभारी कन्नौद  तहज़ीब क़ाज़ी ,थाना प्रभारी सतवास  बी.डी.बीरा एवं समस्त थाना स्टाफ की प्रशंसा की है । ग्राम ननासा,बैजगवाड़ा एवं नामंपुर के निवासियों द्वारा संपूर्ण देवास ज़िले के लिए पेश की गई इस मिसाल पर स्वयं पुलिस अधीक्षक देवास  पुनीत गेहलोद ने ननासा,बैजगवाड़ा एवं नामंपुर का दौरा किया एवं जनसहयोग से स्थापित उक्त सीसीटीव्ही नेटवर्क का निरीक्षण किया ।

पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं । इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । ननासा,बैजगवाड़ा एवं नामंपुर ग्राम का यह प्रयास ज़िले के नागरिकों को ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा
उक्त कार्यक्रम में विधायक खातेगांव आशीष शर्मा, पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण)  सौम्या जैन,एसडीएम कन्नौद  प्रवीण प्रजापति,सरपंच ननासा रोहित तिवारी,सरपंच बैजगवाड़ा इंद्रा गोयल,ग्राम नामंपुर सरपंच  लक्ष्मी जी सहित लगभग 550 ग्रामवासी मौजूद रहे ।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में ज़िला देवास में 1 नवंबर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा ज़िले की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक ज़िले में कुल 5094 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । अब तक कुल 07 ग्रामों को पूर्णतः सीसीटीव्ही कैमरा से लैस करवाया जा चुका है । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button