आरटीओ विभाग ने अमलतास हॉस्पिटल एवं कॉलेज में कैम्प आयोजित कर

129 विद्यार्थियों के लायसेंस बनाये
देवास 10 जनवरी 2025/ ‘‘सड़क सुरक्षा माह-2025‘‘ एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अन्तर्गत कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार ग्राम बांगर स्थित अमलतास हॉस्पिटल एवं कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के चालक लायसेंस बनाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को यातायात संकेतों के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं मोटरकार चलाते समय सीटबेल्ट लगाने की उपयोगिता बताई गई।
शिविर में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा तथा कर्मचारीगणों ने सुरक्षित यातायात के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदाय करते हुए 129 विद्यार्थियों के ड्राईविंग लायसेंस बनाये गये। शिविर में परिवहन विभाग का स्टॉफ एवं महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित था।