देवास

आनंद उत्सव में बच्चे, युवा, महिलाएं एवं बुजुर्ग उत्साह से कर रहे हैं सहभागिता



जिले में आनंद उत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन

जिले में 28 जनवरी तक आयोजित होंगी विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां
देवास, 20 जनवरी 2025/ राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आनंद उत्सव 2025 का आयोजन 14 से 28 जनवरी के मध्य किया जा रहा है। आनंद विभाग द्वारा जिले की नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में नागरिक गण उत्साह से सहभागिता कर रहे हैं। आनंद उत्सव अंतर्गत आयोजित खेलों में सहभागिता करने वाले नागरिकों ने कहा कि इस प्रकार के खेलों से हमें आनंद का अहसास हुआ है और हमें अपने पुराने दिन याद आने लगे हैं। नागरिकों ने कहा कि इस प्रकार के खेलों से हमें नई ऊर्जा मिली है।
20 जनवरी को जिले की 06 जनपद पंचायत, नगर परिषदों एवं नगर निगम के वार्डों के विभिन्न स्थानों पर हुआ आनन्द उत्सव का आयोजन
समन्वयक आनंद विभाग डॉ. समीरा नईम ने बताया कि जिले की जनपद पंचायतों, नगर परिषदों एवं नगर निगम देवास के विभिन्न स्थानों पर आनन्द उत्सव किया गया। जिनमें जनपद पंचायत देवास के ग्राम हैबतपुरा, आनंदपुर डूंगरिया, कुमारिया, पटाडी, आँक्या में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत टोंकखुर्द के ग्राम बालोन, कराड़िया, सालमखेड़ी में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत सोनकच्छ के ग्राम मुंडलाआना, जामली, कुमारियाराव, जलेरिया, बावई, फावड़ा में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत बागली के ग्राम जटाशंकर, नयापुरा, सेवन्या खुर्द में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत कन्नौद के ग्राम अंबाड़ा, गर्डीझाबरिया, खिरोदा, भंडारिया में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत खातेगाँव के ग्राम कोलारी, इकलेरा में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार नगर निगम देवास के वार्ड क्रमांक 11 एवं वार्ड क्रमांक 12 में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। नगर परिषद लोहारदा के सरस्वती ज्ञान मंदिर में, नगर परिषद हाटपीपल्या के पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, नगर परिषद नेमावर में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। इसी प्रकार नगर परिषद सतवास के यात्रा मैदान, कार्यालय भवन के पास, नगर परिषद सोनकच्छ के डाकबंगला रोड पर, नगर परिषद भौंरासा के स्कूल ग्राउंड के पास तथा नगर परिषद पीपलरावां के शासकीय कन्या हाई स्कूल में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे, युवाओं, बुजुर्गों तथा महिलाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
समन्वयक आनंद विभाग डॉ. समीरा नईम ने बताया कि यह उत्सव नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के महिला एवं पुरुषों में आनंद की अनुभूति दिलाने के लिए आयोजित किया जाता है। आनंद के इस कार्यक्रम में कबड्डी, कुर्सी दौड़, नींबू रेस, रस्सी खींच, बोरा दौड़ एवं अन्य पारम्परिक खेलों के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को शामिल किया गया हैं। आनंद उत्सव को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के लिए जिले के सभी विकासखंडों में स्थित ग्राम पंचायतों को कलस्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आनंदकों की सहभागिता भी सक्रिय रूप से रहेगी।
आनंद उत्सव में बुजुर्गों, युवाओं, बच्चों, महिलाओं प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का दिखा रहे हैं कौशल
जिले भर में आयोजित आनंद उत्सव के प्रति बच्चों, बुजुर्गों, महिलओं एवं युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। आनंद उत्सव में बुजुर्गों, युवाओं, बच्चों, बालिकों, महिलाओं ने उत्साह खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं तथा खेल प्रतिभा का कौशल दिखा रहे हैं। आनंद उत्सव में भाग लेने के पश्चात उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। देवास जिले में कुल 284 स्थानों पर आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button