आनंदमय जीवन ही लंबी आयु का आधार है- मुरली भंवरा

पुंजा पुरा। आज के तनाव ग्रस्त परिवेश में आनंदमय जीवन ही लंबी आयु का आधार होता हैं, तनाव से उम्र घटती हैं। उक्त विचार ग्राम पंचायत सोबल्या पुरा में आयोजित आनंद उत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा ने व्यक्त किये।आनंद संस्थान की संभागीय को आर्डिनेटर प्रो.डा.समीरा नईम की उपस्थिति में आयोजित एक दिवसीय आनंद उत्सव में अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रवीण कुमार चौधरी, सरपंच श्रीमती अनु परिहार, पंचायत इंस्पेक्टर फतेह सिंह गवली, सचिव मनोज पंवार, पूर्व उप-सरपंच न्यादर सिंह राठोर,मानव उत्थान सेवा समिति के लक्ष्मण सिंह परिहार, गबु सिंह बर्फा, विक्रमसिंह बघेल, रोजगार सहायक जगदीश मुजाल्दे आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत लोकगीत के साथ ग्राम की महिलाओं तथा पुष्पमाला से ग्रामीण जनों के द्वारा किया गया। आनंद संस्थान की देवास , बागली और सोबल्या पुरा टीम में देवास आनंद क्लब,मातृशक्ति स्वयं सहायता समूह आनंद क्लब तथा रोटी बैंक आनंद क्लब की सदस्य शर्मीला ठाकुर, सोफीया कुरैशी, शक्ति वैघ, सुनीता कौशल, हीना राठौर, श्यामा तोमर, संध्या शिवहरे, शोभा गोस्वामी, प्रमिला तंवर, रेखा कारपेंटर, देवकरण चौहान तथा पवन परिहार के द्वारा महिलाओं और पुरुषों की चेयररेस, रस्साकसी, नींबू रेस,गायन, नृत्य, कविता पाठ आदि संपन्न कराये। आनंदक लोकेंद्र परिहार ने मां पर प्रेरणादायक कविता पाठ किया तथा शिवहरे के द्वारा स्कूली बच्चों को पैर के मौजे वितरित किये गये। संचालन देवास के वरिष्ठ पत्रकार मनीष वैद्य ने किया तथा आभार अभिव्यक्ति मंच आनंद क्लब के सचिव वारिस अली ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने उत्साह के साथ सहभागिता की। भंवरा ने ग्राम की महिला भजन मंडली को वाघयंत्र उपलब्ध कराने की घोषणा की।