देवास

आंगनवाडी केन्द्र राजीव नगर अनवटपुरा में निशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन

 देवास। आंगनवाड़ी केंद्र राजीव नगर अनवट पूरा में निःशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन 11 जून को सनफार्मास्यूटिकल लिमिटेड, देवास के एसपीसीएचएस डॉक्टर नीरजा सुनवानी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र 44/4 राजीव नगर अनवट पुरा बालगढ़ सेक्टर देवास दक्षिण में एसएएम और एमएएम बच्चों के हेल्थ चेकअप हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ नीरजा सुनवानी द्वारा 2 एसएएम तथा 3 एमएएम तथा अन्य लगभग 35 बच्चों का भी हेल्थ चेकअप किया गया तथा बच्चों की आवश्यकता अनुसार उन्हें प्रोटीन पावडर व आवश्यक दवाइयो का वितरण किया गया। पैरामेडिकल स्टाफ मनीषा योगी तथा सतीश कनाडीया द्वारा विशेष सहयोग किया गया साथ ही सेक्टर सुपरवाइजर वंदना खरे मैडम के मार्ग दर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी सिंह बेस ने क्षेत्र की महिलाओं को अपने बच्चों के कुपोषण से दूर रखने में सहयोग कर उन्हें स्वस्थ बनाने का निवेदन किया। इस शिविर में एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा क्षेत्र की महिलाओं तथा पुरुषों का भी हेल्थ चेकअप किया गया। जिसमे लगभग 12 से अधिक बीमारियों की जांच के साथ साथ चेस्ट एक्सरे भी किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर अमरीन शेख जिला नोडल अधिकारी, डापकू से अजय भावसार, टीबी स्टाफ एम्स स्टाफ एवं तुमुल स्टाफ सहित क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल सहित आंगनवाड़ी सहायिका सीमा मालवीय, आशा कार्यकर्ता ज्योति परमार सहित क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष बडी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button