अनुभाग देवास के विजयागंज मण्डी थाने में जब्त वाहनों की नीलामी कार्यवाही संपन्न

आज दिनांक 02 मई 2025 को अनुभाग देवास के पुलिस थाना परिसर विजयागंज मण्डी में थाना विजयागंज मण्डी के विभिन्न प्रकरणों में पुलिस एक्ट के तहत जप्त एवं राजसात किए गए वाहनों की नीलामी की गई । इस प्रक्रिया में कुल 16 लोगों ने भाग लिया और 04 वाहनों की नीलामी के माध्यम से कुल ₹ 7,77,400 /- की राजस्व राशि प्राप्त की गई।
नीलामी कार्यवाही में उपस्थित अधिकारीगण
पूजा भाटी, नायब तहसीलदार , देवास
संजय शर्मा ,उप पुलिस अधीक्षक(एल/आर),देवास
अनिता सिंह , थाना प्रभारी विजयागंज मण्डी
उप निरीक्षकगण सउनि सुरेश ठक्कर एवं थाने का बल भी मौजूद रहा ।
थाना वार विवरण इस प्रकार है
थाना विजयागंज मण्डी
03 पिकअप,01 दो पहिया वाहन
प्राप्त राशि – ₹7,77,400/-
कुल योग (अनुभाग देवास)
नीलाम वाहन: 03 पिकअप,01 दो पहिया वाहन
कुल वसूली गई राशि: ₹ 7,77,400/-
नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई। समस्त प्रक्रिया के दौरान नियमों का पूर्णतः पालन किया गया।
