अनुभाग देवास के औद्योगिक क्षेत्र थाने में जब्त वाहनों की नीलामी कार्यवाही संपन्न

आज दिनांक 02 मई 2025 को अनुभाग देवास के पुलिस थाना परिसर औद्योगिक क्षेत्र में थाना औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न प्रकरणों में पुलिस एक्ट के तहत जप्त एवं राजसात किए गए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की नीलामी की गई । इस प्रक्रिया में कुल 29 लोगों ने भाग लिया और 38 वाहनों की नीलामी के माध्यम से कुल ₹ 10,93,410/- की राजस्व राशि प्राप्त की गई।
नीलामी कार्यवाही में उपस्थित अधिकारीगण
बिहारी सिंह, अनुविभागीय दंडाधिकारी, देवास
दीशेष अग्रवाल,नगर पुलिस अधीक्षक,देवास
शशिकांत चौरसिया, थाना प्रभारी,औद्योगिक क्षेत्र
उप निरीक्षकगण: उनि विजय सिंह एवं थाने का बल भी मौजूद रहा ।
थाना वार विवरण इस प्रकार है
थाना औद्योगिक क्षेत्र
26 दोपहिया वाहन,12 चार पहिया वाहन
प्राप्त राशि – ₹10,93,410/-
कुल योग (अनुभाग देवास)
नीलाम वाहन: 26 दो पहिया,12 चार पहिया वाहन
कुल वसूली गई राशि: ₹ 10,93,410/-
नीलामी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई। समस्त प्रक्रिया के दौरान नियमों का पूर्णतः पालन किया गया।
