अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन जोन उमेश जोगा के निर्देशन में ज़िला देवास पुलिस लाइन में आयोजित किया गया

प्रदेश विस्तार समाचार
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा के निर्देशन में ज़िला देवास पुलिस लाइन में आयोजित किया गयाज़िला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजनसैकड़ो आवेदको को सुना गया एक साथ,एसपी से लेकर थाना प्रभारी तक सभी रहे मौजूद
एक ही दिन में लंबे समय से लंबित दर्जनों शिकायतें हुई बंद,इनमें एक शिकायत थी 600 दिवस से अधिक पुरानी ।शिकायतकर्ताओं ने व्यक्त किया आभार,आगामी दिनों में पुनः आयोजित होंगे ज़िला स्तरीय शिविर ।


आज दिनांक 06 मई 2025 को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के मिशन स्तर पर निराकरण हेतु ज़िला स्तरीय शिविर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त अनुक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा ज़िला पुलिस लाइन परिसर में वृहद् स्तरीय शिविर आयोजित किया गया । उक्त शिविर में सभी एसडीओपी,समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं एडिशनल एसपी सहित स्वयं पुलिस अधीक्षक ने सैकड़ों शिकायतकर्ताओं की दिन भर सुनवाई की । जिसकी सतत मॉनिटरिंग एडीजी एवं डीआईजी महोदय द्वारा की गई । उक्त शिविर में बेहद सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुवे एवं मात्र 04 घंटे की अवधि में संपूर्ण ज़िले की 15 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत किया गया । उक्त शिकायतों में से 50 दिवस की 10,100 दिवस से अधिक की 04 एवं 600 दिवस से अधिक की 01 शिकायत लंबित थी । शिकायतकर्ताओं में शिविर को लेकर बेहद सकारात्मकता दिखाई दी एवं सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर तक शिकायतकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में उपस्थित रहे । शिविर की अहम बात यह रही कि चौकी/थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी,एडिशनल एसपी एवं स्वयं पुलिस अधीक्षक इस दौरान उपस्थित रहे जिसके चलते शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित हुआ ।
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा बताया गया कि एडीजी एवं डीआईजी महोदय के मार्गदर्शन में उक्त शिविर आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा।